2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Liquor Smuggling News : शराब तस्करी के लिए बना रखी नकली डाक पार्सल गाड़ी, अंग्रेजी शराब की 350 पेटी बरामद

पुलिस व आबकारी विभाग केस बनाने को लेकर उलझे  

Google source verification

भवानीमंडी (झालावाड़). आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए नकली डाक विभाग की पार्सल गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 350 पेटी बरामद की। जिसकी लागत करीब २७ लाख रुपए है। जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन अस्मानी ने बताया कि कोटा जोन आबकारी आयुक्त सुनिता डागा के निर्देशानुसार जिले मे अवैध शराब की बिक्री, भण्डार के विरूद्ध कार्रवाई के निदेशन किया था। जिसको लेकर पिपलिया हाइवे पर नाकाबंदी की गई थी। मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की गई थी। सामने से आता हुआ कंटेनर दिखाई दिया। जिसको रोका पर आबकारी का जाप्ता देखकर कंटेनर का डाईवर व खलासी मौका देखकर भाग गया। कंटेनर से पंजाब राज्य में विक्रय योग्य अंग्रेजी शराब की विभिन्न कंपनियों की शराब बरामद की। कंटेनर से अंग्रेजी शराब की 350 पेटी बरामद की। इसकी लागत करीब २७ लाख रुपए है। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक चेतनलाल रैगर, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल रूपाराम, आबकारी जमादार प्रकाश गुर्जर, सिपाही मोहन सिंह आदि मौजूद थे।

आबकारी विभाग के ५० मीटर दूरी पर शराब से भरा कंटेनर लाते समय बंद हो गया, तो कुछ समय बाद वहां पर भवानीमंडी की पुलिस पहुंच गई और कंटेनर को अपने कब्जे में करने लगी। इस बात को लेकर दोनों विभाग के अधिकारी उलझ गए।

हमे सूचना मिली की कंटेनर लावारिस हालात में खड़ा हुआ है, तो हम इसे अपने कब्जे की कार्रवाई करने लगे। इस पर आबकारी विभाग के अधिकारी कहने लगे की यह हमारी कार्रवाई है, हमनें जप्ती दिखाने को कहा, इस पर उन्होंने कहा की कार्रवाई जारी है, उनके उच्च अधिकारियों ने फोन पर कार्रवाई पर दो दिन से काम करना बताया

रामनारायण भवरिया, थानाधिकारी, भवानीमंडी

हमें मुखबिर से अवैध शराब आने की सूचना प्राप्त हुई थी, कल रात से हमारे विभाग द्वारा नाकाबंदी कर रखी थी। गाड़ी विभाग से ५० कदम दूरी पर बंद हो गई, जिस पर पुलिस द्वारा गाड़ी जप्ती कर खुद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

चेतन रैगर, आबकारी थानाधिकारी, भवानीमंडी