झालावाड़. प्रदेश में अब एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। कोटा संभाग में 7 व 8 सितंबर को कुछ स्थानों पर पर भारी बारिश हो सकती है।जिलेभर में गुुरुवार को जोरदार बारिश हुई। लंबे समय से पानी मांग रही फसलों को जीवनदान मिला। जिले में गुरुवार को शाम तक सबसे ज्यादा बारिश सुनेल में 36 एमएम दर्ज की गई। वहीं झालावाड़ में 15, रायपुर में 22, अकलेरा में 13, असनावर में18, बकानी में 12, डग में03, गंगधार में4, झालरापाटन में 31, खानपुर में 10, मनोहरथाना में 2, पचपहाड़ में 13, पिड़ावा में 05 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 506.28 एमएम दर्ज की गई। जिले में अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया, वहीं तापमान में भी कमी आई। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली।
नालों में आया ऊफान
झालावाड़ शहर में दोपहर बाद करीब आधा घंटा जोरदा बारिश हुई। ऐसे में सड़कों पर पानी बह निकला। मूसलादार बारिश होने से नालों मेें भी पानी नहीं समाया। वहीं एक पखवाड़े से अधिक समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बरसात से मौसम सुहावना हो गया।
फसलों को मिला जीवनदान
करीब 20 दिन से सूख रही फसलों को अच्छी बारिश होने से जीवनदान मिला। किसानों ने फसलें सूखने के चलते पंप व विद्युत मोटरें चलाना शुरु कर दिया था। ऐसे में किसानों को काफी राहत मिली। अच्छी बारिश होने से किसानों को अब आर्थिक नुकसान नहीं होगा। वहीं बिजली की भी बचत होगी।