रटलाई पुलिस थाना क्षेत्र के दीन्याखेड़ी गांव में शुक्रवार रात परिजनों द्वारा शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बीच-बचाव करने आई मां का गला दबाकर बेटे ने हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं वारदात के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया।
एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दीन्याखेड़ी निवासी चुन्नीलाल पुत्र मन्नालाल 70 ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि शुक्रवार को पत्नी के साथ मकान के पीछे के छपरे में सो रहे थे। रात 12 बजे बेटा लालचंद मीणा शराब के लिए रुपए मांगने आया। मैंने मना किया तो मुझ से मारपीट करने लगा।
इसी बीच पत्नी श्यामा बाई बीच-बचाव करने आई तो उसका गला दबा दिया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी लालचंद मीणा 42 के खिलाफ मां की हत्या करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
20 वर्ष पहले पत्नी की हत्या की
थाना क्षेत्र के गांव दुनियाखेड़ी में मां की हत्या करने वाला आरोपी लालचंद मीणा ने करीब 20 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी की भी हत्या की थी। इसके चलते वह जेल भी गया था।