24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

BJP Parivartan Sankalp Yatra : देश विरोधी ताकतों को सबक सिखाने की जरूरत- धामी

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने पीपलिया में सभा को संबोधित किया

Google source verification

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा कई जगह से गुजरी
झालावाड़. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश विरोधी ताकतों और सनातन के खिलाफ जहर उगलने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है। अब उन्हें सबक सिखाने का अवसर आ गया है। यदि इन्हें समय पर सबक नहीं सिखाया गया तो भविष्य में बुरे दिन देखने पड़ेगे। वे बुधवार को डग विधानसभा क्षेत्र के पीपलिया चौराहे पर भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। आज सेना की ताकत इतनी बढ़ गई है कि उसको जवाब देने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। सेना गोली का जवाब गोली से दे रही है। चाहे वो चीन और पाकिस्तान हो। आतंककारी हो या फि र अलगाववादी ताकतें हो।
धामी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। महिला अत्याचार में प्रदेश अव्वल हो गया है। बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है। कांग्रेस शासन में न तो पीने का पानी मिल रहा है और न ही बिजली यहां हर शख्स परेशान है। कर्मचारी आंदोलन कर रहे है। पांच साल में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की दशा और दिशा बिगाड़ दी है। अब प्रदेश में परिवर्तन का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला कभी गुमनाम हुआ करता था, लेकिन राज्य में जब भाजपा की सरकार आई तो यहां विकास की गंगा बहने लगी। इस जिले को चमन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। जो क्षेत्र डार्क जोन था, वहां अब बांध बन गए। इस बार भी जिले की चारों सीट पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।
इससे पहले धामी कोटा से सड़क मार्ग से पहुंचे और परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। परिवर्तन यात्रा झालारापाटन से होते हुए पिपलिया चौराहे पर पहुंची। सभा में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, यात्रा संयोजक चुन्नीलाल गरासिया, विधायक नरेंद्र नागर,कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला संगठन प्रभारी छगन माहुर, वरिष्ठ नेता मानसिंह चौहान, श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

दोनों राज्यों में गहरा संबंध
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वैसे तो देवभूमि उत्तराखंड से पूरे देश ने रिश्ता जोड़ रखा है लेकिन व्यक्तिगत यहां चलकर आपसे एक नया रिश्ता बनाने आया हूं। उत्तराखंड और राजस्थान में गहरा संबंध है। एक आध्यात्म के लिए जाना जाता है तो दूसरा अपनी वीरता व संस्कृति के लिए। मेरा भी इस राज्य से भावनात्मक लगाव है। मेरे पूर्वज भी यहीं से उत्तराखंड गए थे।

सभा स्थल पर हंगामा
सभा स्थल पर धामी के आने से पूर्व हंगामा हो गया। यहां डग क्षेत्र के सौंधिया राजपूत समाज के लोगों ने पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल के पोस्टर देखकर नाराजगी जताई। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों सुनारीवाल ने समाज के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे पूरा समाज नाराज है। सभा स्थल पर लगे सुनारीवाल के पोस्टर समाज के युवाओं ने फाड़ दिए। इस दौरान जमकर नारेबाजी होती रही। वहां मौजूद सुनारीवाल के समर्थकों ने पोस्टर फाडऩे पर विरोध भी जताया।