करीब 2100 महिलाएं केसरियां साड़ी में कलश धारण किए चल रही थी
खानपुर. कस्बे में 84 गांवों के धाकड़ समाज द्वारा बुधवार को भगवान धरणीधर की निकाली शोभायात्रा में सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा प्रात: 11 बजे दहीखेड़ा चौराहे से शुरू होकर कृषि उपज मण्डी पहुंची। इसमें आधा दर्जन डीजे के साथ महिला-पुरूष नाचते-गाते चल रहे थे। पुरूष सफेद वस्त्रों व केसरिया दुपट्टों के साथ शामिल थे, वहीं करीब 2100 महिलाएं केसरियां साड़ी में कलश धारण किए चल रही थी। शोभायात्रा में विधायक नरेन्द्र नागर, आयोजन समिति अध्यक्ष रामहेतार नागर आदि लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा का झालावाड़ रोड पर प्रयास फांउडेशन के चेयरमैन महावीर गौतम सहित पदाधिकारियों ने स्वागत किया। वहीं भाजपा की और से झालावाड़ रोड पर जिला महामंत्री हेमन्तसिंह सोजपुर, मंडल प्रभारी अभयसिंह चन्द्रावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल पार्थ, बृजराज गुर्जर, ओम जगदीशपुरा द्वारा स्वागत किया। शोभायात्रा का बारां रोड पर भी समाजों की और से स्वागत किया। जुलूस के मण्डी परिसर में पहुंचने पर सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए विधायक नागर ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का प्रयास करें। आयोजन समिति अध्यक्ष रामहेतार नागर ने आभार जताया। बाद में समाज का सामूहिक भोज हुआ। इस दौरान समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।
सूमर में पूजा की
खानपुर/सूमर. सूमर कस्बे में बुधवार को धरणीधर जयंती पर शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा धरणीधर मंदिर से प्रारंभ होकर पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंची। यहां हनुमानजी व धरणीधर भगवान की पूजा की। जूलुस का कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इससे पहले मंगलवार रात धरणीधर मंदिर में भजन संध्या हुई। शोभायात्रा में धरणीधर भगवान, राधाकृष्ण, शंकर पार्वती व गणेशजी सहित आधा दर्जन झांकियां शामिल थी। इसमें भीमराज गुरदिया, राधेश्याम कटारिया, इन्द्रराज नागर, बनवारी नागर, रमेशचन्द नागर आदि ने भाग लिया।
झांकी निकाली
झालरापाटन. धाकड़ समाज के तत्वावधान में भगवान धरणीधर की जयंती पर बुधवार को शोभायात्रा निकाली। सिलावट मोहल्ला स्थित समाज के मंदिर से निकाली शोभायात्रा में सफेद पौशाक में समाज के पुरूष, लालचुनरी में महिला व युवतियां भगवान धरणीधर के चित्र की झांकी के साथ चल रहे थे। जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ खेड़ापति बालाजी मंदिर पहुंचा, जहां भगवान की आरती की। जुलूस मेें धाकड़ समाज जिलाध्यक्ष हीरालाल धाकड़, नवयुवक संघ के चेतन्य धाकड़, भगवान धाकड़, राजूलाल, रामनारायण, मांगीलाल, भैरूलाल, तुफान सिंह, सुरेश, शंकरलाल, बालचंद, भारत, गिरिराज व पृथ्वीसिंह धाकड़ भी मौजूद थे।
प्रसादी का वितरण
हेमड़ा. ग्राम पंचायत में धाकड़ युवा मण्डल ने इस वर्ष भी भगवान धरणीधर की जयंती मनाई, वहीं गांव में जुलूस निकाला। माताओं बहनों ने कलश के साथ जुलूस में भाग लिए। इसके बाद प्रसाद वितरित किया। चुन्नीलाल चौधरी, गिरिराज धाकड़, दौलतराम धाकड़, प्रलाद नागर, रमेश नागर, रमेश नागर, तूफान सिंह, मोहन नागर, प्रवीण नागर, नन्दराम धाकड़ आदि मौजूद थे।
हाथों में धर्मध्वजा
सुनेल. अखिल भारतीय धाकड़ समाज संघ द्वारा बुधवार को धरणीधर जयंती पर पिड़ावा मार्ग स्थित लंकापति हनुमान मंदिर से कलशयात्रा व शोभायात्रा निकाली। जुलूस में चार घुड़सवार हाथ में धर्मध्वज लिए चल रहे थे। शोभायात्रा में आकर्षण झंाकी, तोप से फूलों की वर्षा हुई। शोभायात्रा पुन: लंकापति हनुमान मंदिर पर पहुंची। वहां सामूहिक महाआरती व प्रसाद वितरण किया। वहीं मंगलवार रात धाकड़ समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर में धरणीधर भगवान की कथा का वाचन रमेशचंद बैरागी ने किया।
शोभायात्रा निकाली
झालावाड़. शहर मेंबुधवार को जिला स्तरीय धरणीधर जयन्ती समारोह धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर मंदिर पर मनायी गई। सर्वप्रथम भगवान श्री धरणीधर की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की गई। समारोह में समाज के लोगों ने कृष्ण-बलराम भगवान के भजनों परनृत्य किया। कार्यक्रम में सागर नागर एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम दोहपर 12 से 4 बजे तक धरणीधर भगवान के भजन, किर्तन के बाद महाआरती की गई। कार्यक्रम में खानपुर, झालरापाटन, अकलेरा, सुनेल, भवानीमण्ड़ी आदि से बड़ी संख्या में समजा के लोग पहुंचे थे। आभार सूरज नागर अध्यक्ष श्री धरणीधर ने किया। इस मौके पर विधायक नरेन्द्र नागर सहित कई लोग मौजूद रहे, संचालन रामनिवास नागर ने किया।