15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Brave children : ये बच्चे तो शाबाशी वाला काम कर गए

स्कूल जाने में परेशानी हुई तो पुलिया पर भरे पानी को निकालने में जुट गए

Google source verification

रायपुर. झालावाड़ जिले के रायपुर क्षेत्र के खेजरपुर के समीप चंवली नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया पर इन दिनों बरसात का पानी भरा है। ऐसे में स्कूल जाने वालें बच्चों को परेशानी हो रही है। शनिवार को बच्चे जब स्कूल से लौटे तो इस परेशानी का हल खोजने में जुट गए। इसके लिए वे बाल्टी और जरिकेन आदि लेकर आए और गड्ढे में भरे पानी को निकालने में जुट गए।
जानकारी के अनुसार खेजरपुर गांव के समीप चंवली नदी की पुलिया का कुछ हिस्सा गत वर्ष उफान में बह गया था। जिसमें इस बार बारिश का पानी भर गया जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। गांव के कुछ बच्चों ने गड्ढे से पानी निकालने का प्रयास किया है। बानोर को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर खेजरपुर गांव के समीप चंवली नदी की पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने व गड्ढे में पानी भर जाने से राहगीरों-वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

बानोर उच्च कक्षाओं के लिए पढने जाने वाले बच्चे क्षतिग्रस्त हिस्से में पानी होने से पाल पर होकर निकल रहे जो खतरे से खाली नहीं है। इसके अलावा राहगीर भी पाल पर होकर निकल रहे है व वाहन चालको को पानी में निकलना पड रहा है।
भारतीय किसान मोर्चा जिला मंत्री व पूर्व जनपद रामेश्वर दांगी ने बताया कि पुलिया को सही करवाने के लिए एक साल से करवाया जा रहा है लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग यह तय नहीं कर पाया कि यह पुलिया पिडावा खंड में है या या रायपुर में। काफी समय बाद इसे रायपुर खण्ड में बताया गया।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया को सही करवाने के लिए गत दिनो पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यन्त सिंह को अवगत करवाया था। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ताओ को पुलिया सही करवाने के लिए कहा। भारतीय किसान संघ जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर ने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्से को विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन ठीक नही होने से राहगीरो व वाहन चालको को परेशानी हो रही है।