झांसी. मोठ तहसील के एसडीएम अतुल कुमार ने किसानों से कहा कि मन की सरकार नहीं है तो सरकार बदल दो। पराली जलाने पर केस नहीं दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को समझाने एसडीएम पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पराली जलाना गैर कानूनी है, यह बात सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है, जो कि सरकार और प्रशासन दोनों से ऊपर है। इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। एडसीएम ने कहा कि पराली जलाने पर केस दर्ज करने को लेकर हमारे पास ऊपर से आदेश आया है, जिसे पुलिस-प्रशासन को पालन करना है। एसडीएम का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।