Video: कंटेंट राइटर से बने IAS अधिकारी, सौरभ अहिरवार ने UPSC में मारी बाजी
UPSC CSE Result 2022: UPSC में 803 रैंक पाने वाले सौरभ की कहानी संघर्ष से भरी हुई है। इंटर पास करने के लिए हर रोज सौरभ 8 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर जाते थे। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ माँ किरण देवी और भाई गौरव को देते हैं।