25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

गुप्त नवरात्र पर मनसा माता मंदिर में गूंजे मंगल पाठ

गुप्त नवरात्र के अवसर पर इलाके के मणकसास के खोह के पहाड़ों में स्थित मनसा माता मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। महिपाल खोह, अनिल गोयल ने जानकारी दी कि मनसा माता मंदिर गुप्त नवरात्र के अवसर पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ प्रवासी श्रद्धालु माता के मंदिर परिसर में ठहर कर गुप्त नवरात्र कर रहे हैं।

Google source verification

झुंझुनूं./ पचलंगी@ पत्रिका. गुप्त नवरात्र के अवसर पर इलाके के मणकसास के खोह के पहाड़ों में स्थित मनसा माता मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। महिपाल खोह, अनिल गोयल ने जानकारी दी कि मनसा माता मंदिर गुप्त नवरात्र के अवसर पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ प्रवासी श्रद्धालु माता के मंदिर परिसर में ठहर कर गुप्त नवरात्र कर रहे हैं। बुधवार को प्रवासी मनसा सेवा समिति के तत्वावधान में प्रवासी रतन लाल खेमका कोलकता, सुनील गोयल सूरत , अनिल गोयल पचलंगी, उर्मील देवी गोयला,पारुल बंसल ,मंजू देवी खेमका सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा मनसा माता मंगल पाठ का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद पंगत प्रसादी हुई ।


भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित


सूरजगढ़. कस्बे में चाणक्यपुरी में गो रक्षा सेवा समिति की ओर से संचालित गो अस्पताल परिसर मे बनाए गए नव-निर्मित मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की स्थापना की गई। दो दिवसीय मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत बुधवार को जयकारों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई। समिति उपाध्यक्ष संजय चोटिया ने बताया कि संस्था संरक्षक सज्जन अग्रवाल की प्रेरणा से झुंझुनूं हाल नेपाल निवासी महेश राणासरिया के आर्थिक सहयोग से मंदिर का निर्माण कर मूर्ति की स्थापना की गई। पूजन हवन का कार्य पण्डित नरेश महमिया व पण्डित आनंद शर्मा ने करवाया। मूर्ति की स्थापना महेश बडऱाईका, सुदर्शन, श्याम भक्त हजारीलाल व प्राचार्य रवि शर्मा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष विश्वनाथ पुजारी, नंदलाल शाह, विष्णु कुमार शर्मा, उर्मिला अग्रवाल, ओमप्रकाश कौशिक, राजेश दमडिय़ा, रमेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


सिरियासर में निकाली कलश यात्रा


मण्डावा. श्री मंढ़ीधाम सिरियासर कला में माताजी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा व हवन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आठ जुलाई को सुबह सवा दस बजे होगा । इसी दिन दोपहर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को महिला श्रद्वालुओं ने डीजे साउण्ड के साथ ठाकुरजी के मन्दिर से मंढ़ीमाता मन्दिर तक विशाल कलश यात्रा निकाली।
शुक्रवार को रात्रि जागरण होगा जिसमें सांवरमल सैनी एण्ड पार्टी , रावतसर की ओर से शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । कार्यक्रम बुद्धगिरी मंढ़ी फतेहपुर के मंहत दिनेशगिरी, रायमाता धाम गांगियासर के मंहत दशमीगिरी, रूपाणा धाम भीमसर के मंहत पवन दास, नाथ आश्रम जहावरपुरा के मंहत हरिनाथ हठयोगी व बीबासर धाम के संत सातनगिरी के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम में संतों का सम्मान भी किया जाएगा ।