झुंझुनूं. जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्वर्ण जयंती स्टेडियम में गुरुवार को हुई। मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार थे। प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता खिलाड़ी 28 से 30 अगस्त को चूरू में होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर चैम्पियनशिप में झुंझूनूं जिले का प्रतिनिधित्व करेेेेेंगे। संयोजक सुभाष योगी ने बताया कि जूनियर अंडर 14 व 16 बालक /बालिका की प्रतियोगिता अगस्त के प्रथम सप्ताह में होगी। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, मदन प्रेमी, अजय प्रेमी, कैप्टन प्यारेलाल, कैप्टन जयवीर ङ्क्षसह शेखावत, हवलदार दिलबर भालोटिया, जयङ्क्षसह धनखड, ईश्वरङ्क्षसह, विजेन्द्र , संगीता योगी, प्रदीप झाझडिय़ा, रणवीर ङ्क्षसह झाझडिया, सत्यवीर ङ्क्षसह झाझडिया विशिष्ट अतिथि थे।
इस प्रकार रहे पणिाम
बालिका वर्ग अंडर 20 में 100 मीटर की दौड में अर्चना शर्मा, 400 मीटर में भी अर्चना शर्मा प्रथम रही। 800 मीटर में प्रथम संध्या, 1500में मंजू, 5000 में मोनिका लीखवा व तीन हजार मीटर में प्रथम निकिता रही। 10 किमी पैदल चाल में प्रथम प्रियंका नेहरा, 3000मीटर स्टेपल चेस में प्रथम निकिता रही। लम्बी कूद में प्रथम निशा बनगोठडी, ट्रीपल जम्प में प्रथम तमन्ना रही। शॉटपुट में प्रथम, ज्योति, डिसकस थ्रो में प्रथम भतेरी व भाला फैंक में प्रथम खुशी व हैमर थ्रो में सुहानी रही। बालक वर्ग अंडर 20 में 100 मीटर दौड में मंजीत, 800 मीटर में राजेश, 1500 मीटर में राजेश, 5000 मीटर में राहुल, दस हजार मीटर में हेमन्त ङ्क्षसह, 20किमी0 पैदल चाल में हेमन्त ङ्क्षसह व 3000 मीटर स्टेपलचेस में प्रथम विकास कुमार रहा। लम्बी कूद में अभिषेक कुमार, ट्रीपल जम्प में अभिषेक कुमार, शॅाटपुट में सूरज, डिसकस थ्रो में अक्षय, भाला फेंक में बलवान व हेमर थ्रो में राहुल पहले स्थान पर रहा।
बालक वर्ग अंडर 18
100 मीटर दौड में मोहित, 800 व 1500 मीटर में मंजीत कुमार सोनासर, 3000 मीटर दौड़ में वासु, 10किमी पैदल चाल में पंकज, लम्बी कूद में जन्मैजे, ट्रीपल जम्प में योगेश बनगोठडी, शॉटपुट में संदीप, डिसकस थ्रो में हंसराज, भाला फैंक में शुभम, हैमर थ्रो में संजय व डेकाथेलान में राजेन्द्र ङ्क्षसह प्रथम रहा।
बालिका वर्ग अंडर 18
100 मीटर दौड में सबिना, 800 मीटर में अंकिता, 1500 मीटर में नेहा, 3000 मीटर में नेहा, लम्बी कूद में अनु, ट्रीपल जम्प में साक्षी, शॉटपुट में निकिता, डिसकस थ्रो में निकिता, भाला फेंक में दीपिका व हेमर थ्रो में ङ्क्षरकु प्रथम रही।
सांसद खिला रहे कबड्डी, फाइनल आज
झुंझुनूं. जिला स्तरीय सांसद कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार से स्वर्ण जयंती स्टेडियय में शुरू हुई। उदघाट््न मैच स्वर्ण जयंती स्टेडियम व डिलिशा स्पोट््र्स फाउंडेशन बगड़ की टीमों के मध्य हुआ। स्वर्ण जयंती स्टेडियम की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को होगा। आयोजन सचिव विजेन्द्र ङ्क्षसह बिजारणिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी की साठ टीमें हिस्सा ले रही है। मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसी प्रतियोगिताओं से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया व भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर पूनिया थे। संचालन सत्यवीर झाझडिय़ा ने किया। अतुल खींचड़, सुनीता, राकेश जाखड़, संजू ढेवा, राजकुमार खेदड़, रामवतार पूनिया, दिनेश जांगिड़, विजय कुमार, प्रदीप झाझडिय़ा, ईश्वर ङ्क्षसह, रुमल नायक, दिलवर भालोठियों सहित खिलाड़ी, टीम कोच व मैनेजर मौजूद थे।