25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

चिराना में बंद रही सब्जी मंडी, मांगों को लेकर रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

उदयपुरवाटी. सैनी समाज की ओर 11 सूत्री मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में चिराना सब्जीमंडी रही। सैनी समाज के लोगों ने सब्जीमंडी के अलावा अपने अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रखे। इस दौरान सैनी समाज अध्यक्ष सांवरमल सैनी की अध्यक्षता में सब्जी मंडी में बैठक आयोजन हुआ। जिससे में समाज केे लोगों ने 11 सृूत्री मांगों को लेकर समाज के जागरूकता लाकर आंदोलन तेज करने की बात कही।

Google source verification

उदयपुरवाटी. सैनी समाज की ओर 11 सूत्री मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में चिराना सब्जीमंडी रही। सैनी समाज के लोगों ने सब्जीमंडी के अलावा अपने अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रखे। इस दौरान सैनी समाज अध्यक्ष सांवरमल सैनी की अध्यक्षता में सब्जी मंडी में बैठक आयोजन हुआ। जिससे में समाज केे लोगों ने 11 सृूत्री मांगों को लेकर समाज के जागरूकता लाकर आंदोलन तेज करने की बात कही। इस दौरान जयपुर सैनी समाज के लोगों पर किए गए लाठी चार्ज व बागोरा के भैरूघाट में लगाए जाम के दौरान लगाए मुकदमें की निंदा की। इस दौरान बैठक आरक्षण संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें गोरीशंकर सैनी को संयोजक बनाया गया। बैठक के बाद चिराना में आक्रोश रैली निकालते हुए मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रभातीलाल सैनी, सरपंच राजेन्द्र सैनी, भूदरमल सैनी, राजकिशोर सैनी, बाबूलाल सैनी, मदनलाल सैनी, सुरेन्द्र सैनी, बजरंग लाल सैनी, गिदाराम सैनी, मोतीलाल सैनी ,शिशराम सैनी, विजेन्द्र सैनी, रितिक सैनी, जगदेव सैनी, सुशील सैनी, रामकरण सैनी, प्रकाश सैनी, बीरबल सैनी, संदीप सैनी, विनोद सैनी सहित सैकड़ो सैनी समाज के लोग मौजूद थे।

उदयपुरवाटी. कस्बे में मंगलवार को माली सैनी आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में संयुक्त व्यापार मंडल, फल सब्जी विक्रेता संघ की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई। आरक्षण आंदोलन के समर्थन में कस्बे की नई सब्जीमंडी, पुरानी सब्जीमंडी, फल सब्जी की सभी रेहड़ी, ठेले सहित चुंगी नंबर तीन बाजार, नई सब्जीमंडी बाजार, घूमचक्कर सर्किल बाजार, शाकंभरी गेट क्षेत्र के बाजार पूर्णतय बंद रहे। इसके अलावा कस्बे में अन्य जगहों पर भी सैनी समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रखे। संयुक्त व्यापार मंडल की ओर बुलाई गई आक्रोश रैली लेकर लोग नई सब्जीमंडी में लोग एकत्रित हुए। जहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए घूमचक्कर सर्किल, शाकंभरी गेट से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर जयपुर में पुलिस की ओर से सैनी समाज के लोगों पर किए गए लाठीचार्ज व लगाए मुकदमों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जयपुर व बागोरा केे भैरूघाट में जाम के दौरान सैनी समाज के लोगों पर लगाया मुकदमा वापस लेने, ओबीसी में सैनी समाज के अलग से आरक्षण देने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल और फल सब्जी विक्रेता संघ की ओर से एसडीएम रामसिंह राजावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर सात दिन में मांगे नहीं मानी गई तो सैनी समाज की ओर उग्र आंदोलन करते हुए पूरे प्रदेश में चक्काजाम किया जाएगा। इस दौरान आक्रोश रैली में पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष विनय सैनी, सैनी युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप कटारिया, फल सब्जी मंडी समिति अध्यक्ष प्रकाश सैनी, गिदाराम सैनी, गोपाल सैनी, सुभाष सैनी, गुलाबचंद सैनी, मोतीलाल सैनी, लालचंद सैनी आड़तिया, किशोरीलाल सैनी आड़तिया, जवाहरलाल आड़तिया, सीताराम आड़तिया, लक्ष्मण सैनी, मंगतुराम सैनी आड़तियां, सीताराम सैनी, नागरमल सैनी, सुरेश सैनी, बजरंगलाल सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, बाबूलाल सैनी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, मुकेश सैनी, अशोक सैनी, बंटी खडोलिया, शैतान तंवर, जेपी सैनी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बारसंघ ने दिया समर्थन

आरक्षण संघर्ष समिति की मांगों के समर्थन में मंगलवार को बारसंघ की ओर से पेन डाउन रखा गया। बारसंघ अध्यक्ष ने बताया कि आरक्षण संघर्ष समिति के समर्थन में एक दिन का पेनडाउन रखते हुए आरक्षण आंदोलन के दौरान लगने वाले मुकदमों की निशुल्क पैरवी करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बारसंघ की ओर से एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट लक्ष्मण सैनी, एडवोकेट मुनेष तसीड़ सहित अन्य अधिवक्ता निकाली गई आक्रोश रैली शामिल हुए। इधर विजेन्द्र इन्द्रपुरा की ओर से सैनी की ओर से किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए सैनी समाज के लोगों पर लाठीचार्ज और मुकदमें लगाने की निंदा करते सरकार से मुकदमें वापस लेने की मांग की।