Cycle Day झुंझुनूं. विश्व साइकिल दिवस पर शनिवार को जिलेभर में अनेक कार्यक्रम हुए। हर वर्ग के लोगों ने साइकिल चलाकर फिट रहने का संदेश दिया। जिला मुख्यालय के अलावा तहसीलों में भी कार्यक्रम हुए। हर किसी ने साइकिल चलाई व इसके फायदे बताए।
जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली को कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद साइकिल चलाकर सेहतमंद और फिट रहने का संदेश दिया। रैली सुबह सात बजे शहीद स्मारक से रोड नंबर दो से होते गांधी चौक पहुंची और यहां से रोड नंबर एक होते हुए वापस शहीद स्मारक में संपन्न हुई। कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने चिकित्सा विभाग के तीन कर्मचारी रामवतार सिंह, आनन्द सिंह और शिवप्रकाश शर्मा को रोजाना कार्यालय में साइकिल से आने-जाने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, डॉ. भंवरलाल सर्वा, जिला आईईसी समन्वयक डॉ. महेश कड़वासरा, यूपीएम सियाराम पूनिया, आशा समन्वयक संजीव महला, एनसीडी सेल के शीशपाल सैनी, आरबीएसके एडीएनओ डॉ. अनिल सोहू, डॉ. विपिन शर्मा समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौराना सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी समेत अन्य चिकित्सकों ने लोगों को फिट और सेहतमंद रहने के लिए साइकिल की अहमियत बताई।