16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बंदी से हीटर की 10 स्पि्रंग व 6 डाटा केबल जब्त, प्रहरी पर आरोप

- मुलाकात गैलरी में कचरा पात्र से निषेध सामग्री का पैकेट ले जाते बंदी को पकड़ा- पूछताछ में बंदी ने एक प्रहरी पर पैकेट देने का लगाया आरोप

Google source verification

जोधपुर।
जोधपुर सेन्ट्रल जेल में मुलाकात गैलरी में कचरा पात्र से पैकेट लेकर जा रहे बंदी से हीटर की 10 स्पि्रंग व 6 डाटा केबल जब्त की गई। पूछताछ में बंदी ने एक प्रहरी पर निषेध सामग्री का पैकेट देने का आरोप लगाया है। रातानाडा थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। (Jodhpur Central Jail)
पुलिस के अनुसार जेल में मुख्य गेट व एनएलजेडी मशीन पर ड्यूटी करने वाला प्रहरी लघुशंका करने के लिए पास ही शौचालय में गया। तब मुलाकात गैलरी में बंदी सालीम की गतिविधि संदिग्ध नजर आई। जो कचरा पात्र से कुछ सामान निकाल रहा था। बंदी जाने लगा तो मुलाकाल गैलरी में ही उप कारापाल व प्रहरी ने उसे रोका। बंदी की तलाशी ली गई तो काली टेप में लिपटा एक पैकेट मिला। जिसमें हीटर की 10 स्पि्रंग व डाटा की छह केबल मिली। जेल अधीक्षक को सूचित किया गया।
बंदी सालीम से पूछताछ की गई तो उसने निषेध सामग्री के संबंध में प्रहरी चन्द्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाए। उसका आरोप है कि जेल के वार्ड-1 1/2 में तैनात प्रहरी चन्द्रशेखर ने उसे वार्ड में बुलाया था और निषेध सामग्री का पैकेट दिया था।
पूछताछ में प्रहरी का इनकार, एफआइआर दर्ज
जेल अधीक्षक राजपालसिंह का कहना है कि प्रहरी चन्द्रशेखर से पूछताछ की गई, लेकिन उसने निषेध सामग्री का पैकेट देने से इनकार किया है। जाकिर हुसैन कॉलोनी में छोटी ईदगाह के पास निवासी सालीम उर्फ टिड्डी पुत्र सलीम व प्रहरी चंद्रशेखर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। जांच में स्पष्ट होगा।