जोधपुर।
जिले के फलोदी (81 Lakhs Rs Robbery in Phalodi jodhpur) कस्बे में निजी विद्यालय के पास मोपेड सवार व्यापारी पर गोली मारकर 81 लाख रुपए लूटने के मामले में 1.56 लाख रुपए के इनामी आरोपी (1.56 Lakh Rs reward accused in 81 lakh Rs robbery was arrest) को रविवार को बाड़मेर जिले के सिवाना से गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ सभी पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह के अनुसार गत 11 वर्ष नवम्बर को फलोदी में चैनपुरा निवासी व्यापारी रमेश कुमार गोलेच्छा से 81 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी सुभाष बिश्नोई फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से 5 हजार रुपए और कस्बे के भामाशाह गोपाल गोलेच्छा ने एक लाख रुपए व नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास ने 51 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
जिला विशेष टीम (डीएसटी) के हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार को उसके बाड़मेर जिले के सिवाना के एक मकान में छुपे होने की सूचना मिली। इस बारे में पुख्ता सूचना होने पर डीएसटी प्रभारी एसआइ लाखाराम के नेतृत्व में पुलिस को सिवाना भेजा गया, जहां मकान की रैकी की गई। आरोपी के भाग न पाने के लिए डीएसटी को दो भागों में बांटा गया। पास ही पहाड़ी से एएसआइ देवाराम, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, चिमनाराम व कमाण्डो मोहन ने शनिवार रातभर रैकी की। वहीं, कॉलोनी में छोटे-छोटे व गोपनीय रास्तों पर एसआइ लाखाराम, एएसआइ अमानाराम, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कमाण्डो भवानी, मदनलाल व वीरेन्द्र तैनात किए गए।
पुख्ता सूचना होने पर पुलिस ने अल-सुबह मकान में दबिश दी, जहां से झंवर थानान्तर्गत लूणावास खारा निवासी सुभाष पुत्र जुगताराम बिश्नोई को दबोच लिया गया। जिसे फलोदी थाना पुलिस को सौंपा गया। जिसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया। इस मामले में चार आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिए गए थे।
धर्म भाई बनकर मकान रह रहा था
पुलिस ने आरोपी सुभाष को पकड़ने के लिए उड़ीसा, गोवा, महाराष्ट्र, बीकानेर, पाली, बाड़मेर, जालोर आदि जगहों पर तलाश की थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। वह सिवाना में मकान मालिक के पड़ोसी का धर्म भाई बनकर रहने लगा था। उसके खिलाफ हथियार व मादक पदार्थ तस्करी, लूट, हत्या के प्रयास, डकैती व फिरौती के 9 मामले दर्ज हैं।