19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

कुलपति कार्यालय का मुख्य गेट किया बंद, विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

कुलपति को सौंपा 21 सूत्री मांग पत्र

Google source verification

जोधपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की ओर से बुधवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय स्थित कुलपति कार्यालय के बाहर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी के जिला संयोजक अविनाश खारा ने बताया कि विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितता को लेकर कुलपति को 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। उससे पहले विद्यार्थी परिषद की ओर से मुख्य गेट बंद कर प्रदर्शन किया गया।

SEE MORE: सीएम गहलोत की फटकार से फील्ड में निकले डिस्कॉम अधिकारी

खारा ने बताया कि 21 सूत्री मांग पत्र में कुलपति को ये मांग पत्र सौंपा गया है।

– नया परिसर में छात्राओं के लिए ई-रिक्शा का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए।

– नया परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी लगाई जाए।

– नया परिसर की टूटी दिवार का पून: निर्माण करवाया जाए।

– एमबीएम में शिक्षकों की शीघ्र भर्ती की जाए।

– नियमित भरे जाने वाले आनलाइन फार्म की हार्ड कॉपी सभी संकायों में बद की जाए।

– प्रवेश से पूर्व एकेडमिक कैलेन्डर घोषित किया जाए।

– बीए, बीएससी के परिणाम शीघ्र घोषित किये जाए।

– कैम्पस परिसर को वाई-फाई युक्त किया जाए।

– पुस्तकालय का समय सुबह 8 से शाम 6 बजे तक किया जाए।

– परीक्षा समय सारणी को 15 दिन पूर्व घोषित किया जाए।

– विवि परिसर में राजनीतिक प्रचार-प्रसार सामग्री को बंद किया जाए, जिससे विवि परिसर में स्वच्छता बनी रहें।

– विधी संकाय में खरीदे गए कम्प्युटर को लेब बनाकर शीघ्र शुरू करवाए जाए।

– मुट कोट फंड को शुरू करवाया जाए।

– एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के फेल हुए विद्यार्थियों की कॉपीयों की पुन: जांच की जाए।

– विज्ञान संकाय में केंटीन शुरू की जाए।

– विज्ञान संकाय में पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तकों का नवीनीकरण किया जाए।

– पुस्तक टोकन की जगह आई-कार्ड बार कोड शुरू किए जाए।

– एमबीएम में लाईटों व फर्निचरों की व्यवस्था को सुधारा जाए।

– प्रयोगशाला का नवीनीकरण किया जाए।

– छात्र संघ कार्यालय का कार्यकाल पूरा होने से कार्यालय शीघ्र खाली करवाए जाए।

– केएन कॉलेज में लगी एकल खिडकी की सुचारू व्यवस्था की जाए।

SEE MORE: यहां चोर ने टटोले आधा दर्जन मकान, हाथ लगे सूखे मेवे और आर्टिफिशियल गहने, पुलिस कर रही तलाश, देखें वीडियो

खारा ने बताया कि इस दौरान मयंक शर्मा, उर्मित शर्मा, महिप सिंह, भूपेन्द्रसिंह, मांगूसिंह, रविन्द्र, अंजली, लतिका, सिद्धांत, विकास प्रजापत, वैदप्रकाश, पवन कंवर व सूर्या खारा उपस्थित रहें।