6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

शहर के अलग-अलग थानों में दो बाइक चोर पकड़े

  कुड़ी भगतासनी व चौहाबो थाने में पकड़े

Google source verification

जोधपुर. जोधपुर में बाइक चोरियां आम हो गई हैं। पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में दो बाइक चोर पकड़े हैं।

हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद
कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। आरोपी ने 20 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को कबूला है।थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि खुड़ाला पुलिस थाना झंवर निवासी 20 वर्षीय रविंद्र उर्फ रविनाथ उफ खल्ला पुत्र मोहन नाथ कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें शहर व ग्रामीण के अलग-अलग थानों में वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट के प्रकरण शामिल हैं। जबकि गत 24 दिसंबर को कुड़ी भगतासनी थाने में 4 जीएच 81 पुलिस थाना कुड़ी निवासी हेमंत मेवाड़ा ने अपनी बाइक को गत 23 दिसंबर की रात घर के बाहर से चोरी होने का प्रकरण दर्ज कराया था। खल्ला ने बाइक कुड़ी भगतासनी थाना, बोरानाड़ा, विवेक विहार व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकारा हैं। पुलिस आरोपी खल्ला से गहन पूछताछ कर रही है।

एक और वाहन चोर पकड़ा, मोटरसाइकिल बरामद
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना टीम ने भी एक वाहन चोर पकड़ा। जिसके पास एक बाइक बरामद हुई है। इस आरोपी ने 7 बाइक और चोरी करना पुलिस के समक्ष कबूला है।थानाधिकारी जुिल्फकार ने बताया कि गत 24 दिसंबर को बगडुराम पुत्र अर्जुनराम विश्नोई निवासी अमृत विहार शोभावतों की ढाणी ने एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि वे अशोक उद्यान पाल रोड आए हुए थे। उद्यान के गेट के सामने बाइक रखी, वापस बाहर आए तो बाइक गायब थी। पुलिस ने इस मामले में बिजली घर के सामने रतनमुनि नगर बासनी द्वितीय फेस निवासी सुनील चौधरी पुत्र पुखराज चौधरी को गिरफ्तार किया। चोरी की बाइक भी बरामद की। आरोपी के विरूद्ध एक प्रकरण उदयमंदिर थाना में दर्ज हुआ है, जिसमें सुनील गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी आले दर्जें का बाइक चोर है। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं मंगलवार को इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।