12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

स्वच्छ सर्वेक्षण में जोधपुर को टॉप हन्ड्रेड में भी नहीं मिली जगह , मूक दर्शक बना रहा प्रशासन

निगम से लेकर प्रशासन तक ने एडी से चोटी तक का जोर लगा दिया था

Google source verification

जोधपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार भी शहर टॉप हन्ड्रेड में जगह नहीं बना पाया। जबकि निगम से लेकर प्रशासन तक ने एडी से चोटी तक का जोर लगा दिया था। अपने शहर को टॉप रेंक में लाने के लिए जिला कलक्टर तक ने रणनीति तैयार की बावजूद इसके सफलता हासिल नहीं हो पाई।

घर-घर कचरा संग्रहण के लिए पूर्व में दो बड़ी कम्पनी ने शहर में कार्य किया है। लेकिन दोनों कम्पनी फेल रही। 2008 में कनक रिसोर्स मैनेजमेंट कम्पनी ने शहर में घर-घर कचरा संग्रहण कर केरू डम्पिंग स्टेशन तक ले जाने का ठेका लिया था। उसने यह कार्य स्थानीय लोगों को सबलेट किया लेकिन वसूली की पूर्णतया मोनिटरिंग नहीं कर पाया इसके चलते फेल हो गई।

2012 में रामकी कम्पनी ने इस योजना का ठेका लिया लेकिन मोनिटरिंग के अभाव में यह कम्पनी भी योजना को ज्यादा दिन तक नहीं चला सकी।