जोधपुर जिले के तहसील देचू की ग्राम पंचायत ऊंटवालिया निवासी पूर्व सैनिक दुर्गाराम सैन के पास वर्तमान में दो सौं से अधिक देशो के प्राचीन सिक्के रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब सेना में नौकरी करते थे जब अलग-अलग देशो में जाने का अवसर मिला इसलिए जहां से जाते थे वहां से सिक्के अपने साथ लेकर आते थे। भारतीय मुद्रा जब से शुरू हुई तब अब तक सिक्के उनके पास हैं।
1232 मोहम्मद तुलगक,अलाऊदीन खिलजी, इब्राहीम लोदी, इन्द्रा गांधी सहित अन्य शासकों के सिक्के रखे हुए हैं। जर्मन, अमेरिका, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, मलेरिया, इंगलैण्ड, कुवैत, यमन सहित अन्य देशो के सिक्के मौजूद हैं।1917 में प्रचलित कृष्ण भगवान की प्रतिमा का सिक्का था उसको अपने साथ संभाल कर रखा हैं।गांव ही अन्य गांवों से लोग पुराने सिक्के देखने के लिए इनके घर पर आते हैं। जो कि इनकी प्रशंसा किये बिना नहीं रहता हैं।