बासनी/धुंधाड़ा (जोधपुर).
धुंधाड़ा कस्बे के बिजलीघर के सामने शीतला माता मंदिर प्रांगण में डांडिया मेला शीतला सेवा समिति के तत्वावधान में शुरु हुआ। डांडिया मेले में ढोल थाली की मधुर आवाज पर गेर दलों ने पैरों में घुंघरू बांध कर नृत्य किया। मेले में छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस मेले में जोधपुर सहित बाड़मेर, पाली व जालोर जिलों से आए विभिन्न गेर दल प्रस्तुतियां दे रहे है। इस दौरान श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।