23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत, देखें लाइव वीडियो…

- बोरानाडा में कट से घूम रही बाइक से टकराई छात्र की बाइक, उछलकर दूसरी तरफ ट्रक के आगे गिरा

Google source verification

जोधपुर।
बोरानाडा में हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के सामने डिवाइडर के बीच बना कट एक छात्र के लिए जानलेवा बन गया। 12वीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की बाइक एक अन्य से टकरा गई और छात्र उछलकर दूसरी दिशा में आ रहे ट्क के आगे जा गिरा। ट्रक के ऊपर से निकलने से छात्र की ब्रेन डेड हो गई। एम्स चिकित्सकों के आग्रह पर परिजन ने छात्र के लीवर, किडनी व हार्ट डोनेट करने का निर्णय किया है।
जानकारी के अनुसार पाल में सारण नगर निवासी विक्रम कुमार 19 पुत्र रमेश कुमार आचू 12वीं वाणिज्य का छात्र था। बोर्ड की सोमवार को आखिरी परीक्षा थी। वह परीक्षा देने के बाद दोपहर 12 बजे मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। बोरानाडा में हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के सामने डिवाइडर के बीच बने कट से एक मोटरसाइकिल सवार अचानक मुड़ने लगा। तभी तेज रफ्तार में आ रहे विक्रम की बाइक उस बाइक से जा टकराई। इससे विक्रम उछलकर डिवाइडर के कट से दूसरी दिशा में से आ रहे एक ट्रक के आगे जा गिरा। ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। जिससे वह गंभीर घायल होकर बेहोश हो गया। सांसें चलने से आस-पास के लोगों ने उसे एम्स में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात विक्रम की ब्रेन डेड हो गई। फिलहाल परिजन ने बोरानाडा थाने में एफआइआर दर्ज नहीं करवाई है। मृतक के पिता कारपेंटर हैं। उनके दो और पुत्र व एक पुत्री हैं।
ब्रेड डेड हुआ, हार्ट, लीवर व किडनी डोनेट की
ट्रक की चपेट से विक्रम का ब्रेन डेड हो गया था। उसका हार्ट, लीवर व किडनी समुचित वर्क कर रही है। मृत्यु होने पर एम्स के चिकित्सकों ने इस बारे में पिता से बात कर कहा कि हार्ट, लीवर व किडनी दान करके चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। पिता ने पत्नी व अन्य परिजन से वार्ता के बाद अंग दान करने का निर्णय किया। एम्स में आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर शव एम्स को सौंप दिया। अब संभवत: बुधवार को शव परिजन को सौंपा जाएगा।