एमडीएम में 100 मरीजों की स्क्रीनिंग…डॉ. राजपुरोहित ने दी जनउपयोगी योजनाओं की जानकारी
विश्व कैंसर दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर. विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में मथुरादास माथुर चिकित्सालय (एमडीएम) के दन्त रोग विभाग में एक जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने कहा कि कैंसर रोग से संबंधित निदान, रोकथाम एवं उपचार की विधियों, कैंसर स्क्रीनिंग जैसे मुख के कैंसर, पेप स्मीयर (सर्वाइकल कैंसर) को लेकर स्क्रीनिंग व स्तन कैंसर जांच आदि मथुरादास माथुर चिकित्सालय में उपलब्ध हैं। सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार की जनउपयोगी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
दन्त रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विकास देव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने मुख के कैंसर से सम्बंधित व्याप्त भ्रांतियों तथा तथ्यों पर जानकारी साझा की ।उन्होंने कहा कि कैंसर का प्रारंभिक स्तर पर ही निदान व इलाज किया जाना आवश्यक हैं। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश, डॉ. तरुण, डॉ. वरुण, डॉ. चारू, डॉ. गोमती, डॉ. प्राजक्ता ने मरीजो की स्क्रीनिंग की एवं मार्गदर्शन दिया। शनिवार को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य आज लगभग 100 मरीजों की स्क्रीनिंग की कई।
एम्स से अशोक उद्यान तक “रन फॉर कैंसर अवरेनेस, 250 डॉक्टर शामिल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए “रन फॉर कैंसर अवेयरनेस ***** का आयोजन एम्स कैंपस से लेकर अशोक उद्यान तक किया गया , जिसमें 250 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। डॉ. जीवनराम विश्नोई ने बताया कि इस दौड़ को डीन अकादमिक डॉ. कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सुबह 7 बजे एम्स से रवाना किया। इस रैल्ली में विभिन्न पोस्टर, व नारों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व कैंसर लाइलाज नहीं के सन्देश दिया गया। डॉ. हरिओम ने केवल 15 मिनट में 4 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अशोक उद्यान में एम्स के उपनिदेशक एन.आर बिश्नोई ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एम्स अस्पताल को मरीजों के इलाज के अलावा आम जनता के बीच भी इस तरह के आयोजन से कैंसर के बारे में भ्रांतियों को दूर करने, कैंसर से बचाव के तरीकों तथा कैंसर के समय पर इलाज की जरूरत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसका आयोजन सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. जीवन राम विश्नोई, डॉ. धर्माराम पुनिया, डॉ. निवेदिता शर्मा, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डॉ. पुनीत पारीक, डॉ. भारती देवनानी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी से डॉ. प्रमोद कुमार व डॉ. आकांक्षा गर्ग ने एम्स प्रशासन, सिक्योरिटी विभाग, व ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से किया।