जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में बंक मारने वाले मेडिकोज अब बख्शे नहीं जाएंगे। इन पर अब कॉलेज प्रशासन जुर्माना भी लगा सकता है। इनके माता-पिता को भी सूचित किया जाएगा। ये बातें डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की कौंसिल बैठक में सामने आई। बैठक की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह ने की। बैठक में यूजी एवं पीजी छात्रों के अध्ययन की गुणवत्ता बढाने पर विचार हुआ। कक्षाओं में बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने की संभावनाओ पर विचार किया गया। शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ करने को लेकर तीन चिकित्सक सदस्यों की समिति का गठन किया गया। जिसमें मेडिसिन विभाग से डॉ. मनोज लाखोटिया, पीएसएम विभाग से डॉ. सुमन भंसाली और बायोकेमेस्ट्री विभाग से डॉ. जयराम रावतानी को सम्मिलित किया गया। अस्पतालों मे वरिष्ठ चिकित्सकों को ओपीडी दिवस में ओपीडी मे पूर्ण समय उपस्थित एवं कार्य करने के लिए कहा गया। रिसर्च गतिविधियों को बढावा देने के लिए प्रत्येक विभाग से कम से कम एक रिसर्च प्रपोजल प्रस्तुत करने को कहा गया। विभागाध्यक्षों को पीजी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाओ को समय पर एनएमसी के नियमानुसार कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।