19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

रीट परीक्षा : आठ गिरफ्तार, तीन फरार व दो संदेह के दायरे में

- रीट परीक्षा में नकल गिरोह पर पुलिस-एसओजी की कार्रवाई- जोधपुर में तेरह नकलचियों के आने की थी आशंका

Google source verification

जोधपुर.
राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा रीट में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पुलिस व प्रशासन ने नकल रोकने के हर संभव प्रयास किए थे। अकेले जोधपुर में नकल करवाने में शामिल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। वहीं, तीन जने फरार हैं और दो संदेह के दायरे में है।

रीट परीक्षा के दौरान नकल करवाने या फर्जी अभ्यर्थियों को पकडऩे के लिए पुलिस व एसओजी ने संदिग्धों पर गोपनीय नजर रखी थी। तेरह संदिग्धों के जोधपुर में नकल के लिए पहुंचने की सूचना मिली थी।
पुराने आरोपियों पर थी नजर, पूछताछ भी की

परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुलिस व एसओजी ने नकल के मामलों में पकड़े जा चुके पुराने संदिग्धों की सूची बनाई थी। इस आधार पर इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी। इनके मोबाइल की भी जांच की गई थी। वहीं, कुछ संदिग्ध कोचिंग सेंटर संचालकों पर भी निगाह रखी गई थी।
दो सरकारी शिक्षक, आरएएस छात्रा शामिल

– 22 सितम्बर : एसओजी ने रीट अभ्यर्थी को अच्छे नम्बर दिलाने का झांसा देकर चिल्ड्रन बैंक के 50 हजार के नोट लेते पत्रकार मनोहरसिंह को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास चाय के ढाबे पर पकड़ा था। शास्त्रीनगर थाना पुलिस उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।
– 25 सितम्बर : डीएसटी की मदद से महामंदिर थाना पुलिस ने लक्ष्मी नगर स्थित मकान से कोचिंग सेंटर संचालक व सरकारी शिक्षक भंवरलाल बिश्नोई, अभ्यर्थी रमेश कुमार सारण, रावताराम जाट व बतौर अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक मोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। जो रिमाण्ड पर हैं।

– 26 सितम्बर : महामंदिर थाना पुलिस ने बीजेएस रेलवे क्रॉसिंग के पास निजी स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी किरण चौधरी को गिरफ्तार किया था। वह खुशबू की जगह परीक्षा दे रही थी। किरण आरएएस की तैयारी कर रही है।
– 26 सितम्बर : सदर कोतवाली थाना पुलिस ने गुलाब सागर के पास राजमहल बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल में परीक्षा देते दिनेश पंवार को गिरफ्तार किया था। वह मूल अभ्यर्थी है, लेकिन उसने अपने स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाने के लिए 15 लाख रुपए में सौदा किया था। आवेदन पत्र पर फर्जी अभ्यर्थी की फोटो व हस्ताक्षर कराए थे, लेकिन फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आया। प्रवेश पत्र पर फोटो व हस्ताक्षर से मिलान न होने पर दिनेश को पकड़ा गया था।

– 26 सितम्बर : कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने केबीएचबी में निजी कॉलेज में परीक्षा दे रही पारस बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। वह अपनी सहेली उमा की जगह परीक्षा दे रही थी।
– 26 सितम्बर : बनाड़ थाना पुलिस ने सारण नगर स्थित निजी स्कूल में परीक्षा सेंटर से दो अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया था। इनके प्रवेश पत्र पर फोटो व हस्ताक्षर मिलान नहीं पाए गए थे। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया, लेकिन इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।