22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Fake currency : जाली भारतीय मुद्रा : एक लाख रुपए के बदले तीन लाख की जाली मुद्रा

- दो और आरोपी गिरफ्तार- सौ-सौ के 52 जाली नोट (Fake currency) जब्त करने का मामला

Google source verification

जोधपुर।
सरदारपुरा थाना पुलिस ने जाली भारतीय मुद्रा के मामले में दो और युवकों (2 more accused arrested in fake currency case) को गिरफ्तार किया। अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जिला विशेष टीम (पूर्व) (DST) व माता का थान थाना पुलिस (Police station Mata ka than) की संयुक्त कार्रवाई में गत 16 अप्रेल को माता का थान में 80 फुट रोड पर चांदेलाव निवासी कैलाश पुत्र कोजाराम मेघवाल से सौ-सौ के 52 जाली नोट (52 Note of Fake currency)जब्त किए गए थे। कैलाश रिमाण्ड पर है। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसने तीन लाख की जाली भारतीय मुद्रा के लिए उसने देवाराम व अशोक को एक लाख रुपए दिए थे। पहले दिन उसे एक लाख रुपए दिए गए थे। जबकि दूसरे नब्बे हजार रुपए मिले थे। 90 हजार रुपए उसने देवाराम व अशोक को वापस दे दिए थे।
इस आधार पर पुलिस ने बालेसर थानान्तर्गत दुगर सुराणी निवासी अनिल कुमार (25) पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई और आगोालाई निवासी अशोक (35) पुत्र बाबूलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया। इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया इन दोनों ने भी किन्हीं अन्य लोगों से जाली भारतीय मुद्रा ली थी। अब पुलिस उन लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।