दिलावर सिंह/बेलवा/जोधपुर. खत्रिया गांव में मंगलवार रात को आग ने तांडव मचाया। आग लगने से दो दुकानें ध्वस्त हो गईं। आग से दुकानों में रखा मोटर व पंप का सामान खाक हो गया। वही दुकान में रखे ज्वलनशील पदार्थ ऑयल से आग विकराल हो गई। जिससे दो दुकानों की पट्टियां व दीवारें ध्वस्त हो गईं। ग्रामीणों ने आधी रात आग की लपटें देखकर दुकान का शटर तोड़कर पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग शांत नहीं हुई। ग्रामीणों की सूचना पर बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना के तीन घंटे देरी से दमकल के आने तक दुकान में रखा लाखों का मशीनरी का सामान खाक हो गया। दमकल से पानी डालकर अंगिरे बुझाए। दुकान में आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार आग शॉर्ट शर्किट से लगी होना बताया जा रहा है। आग से पंप, मोटर्स, ऑयल व अन्य सामान जल गया। दुकान मालिक ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।