जोधपुर.सुबह की खुशगवार फिजा,मंद-मंद बयार, वॉकिंग, जॉगिंग, खेल, गीत, संगीत, रोचक, मनोरंजक और ज्ञानवृद्धक कार्यक्रमों के संग सेहत की सुबह। संडे मॉर्निंग गुलाबी ठंड में कुछ एेसा ही खूबसूरत होगा नजारा रहा। सेहत की सुबह का जोधपुराइट्स ने जोश, उमंग और उत्साह के साथ खूब लुत्फ लिया। इसमें मॉर्निंग वॉकर्स, जॉगर्स, सीनियर सिटीजन्स, यूथ, वीमन और चिल्ड्रन उत्साह से शरीक हुए। यह था राजस्थान पत्रिका की ओर से संडे की सुबह लालसागर में आयोजित हमराह का कार्यक्रम का नजारा।
खूबसूरत ईवंट के साक्षी बने
इस दौरान थीम रोड पर लोग सपरिवार इस खूबसूरत ईवंट के साक्षी बने। जोधपुराइट्स ने फुल फ्री एंटरटेनमेंट किया। फ न व फि टनेस के इस फ्री कार्निवाल में जोधपुर के बाशिंदों ने क्रिएटिव एक्टिविटी का मजा लिया। इस थीम रोड को ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से व्हीकल फ्री घोषित किया गया था। व्हीकल फ्री रोड दरअसल एक्टिविटी फ्री रोड रही। शानदार एक्टिविटीज, नॉलेज से भरपूर हमराह के दौरान थीम रोड पर हुई एक्टिविटीज ने सभी पार्टिसिपेंट्स को तरोताजा कर जोश और उत्साह से भर दिया।
खेल का रोमांच आकर्षक रहा
इसमें वॉकिंग और जॉगिंग के साथ पारंपरिक खेल का रोमांच आकर्षक रहा। मतदाताओं को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की कार्यप्रणाली बताई और समझाई गई। लोक गायिका चिडि़याबाई ने ढोल के साथ फाग शैली में राजस्थानी में रोचक चुनावी लोक गीत गा कर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
—
सुबह 6.30 बजे से लेकर 8.30 बजे तक
थीम रोड पर सुबह 6.30 बजे से लेकर 8.30 बजे तक जोधपुर के कई हमराहियों ने क्रिएटिव एक्टिविटी की। फ न व फि टनेस के कार्निवाल में सभी के लिए फ्री एंट्री रखी गई थी। थीम रोड को ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से व्हीकल फ्री घोषित रहने से वाहनों की रेलपेल नहीं दिखी। व्हीकल फ्री रोड दरअसल एक्टिविटी फ्री रोड रही। यहां मॉर्निंग वॉकर्स के लिए नॉन फॉर्मल व फ्री एक्टिविटी जोन हुए। छोटे से छोटा बच्चा और युवा से लेकर बुजुर्ग तक ने आकर विभिन्न एक्टिविटी जोन में पार्टिसिपेट कर मस्ती की। करीब दो घण्टे के दौरान थीम रोड पर 2० से अधिक एक्टिविटी हुई। जिसने शहर के बाशिंदों को तरोताजा कर दिया। इसमें वॉकिंग, जॉगिंग के साथ पारंपरिक खेल के रोमांच हुए। बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए स्केटिंग, सेल्फ डिफेंस, योगा, कराटे, बैडमिंटन, वेस्टर्न डांस, डोज बॉल, जिम्नास्टिक जैसे इवेंट भी हुए। वहीं प्रख्यात लोक कलाकार चिड़ी बाई ने भी पारंपरिक गीतों से लोगों की सुबह सुहानी बनाई। वहीं इस्कॉन की ओर से भक्ति सरिता बहाई गई। हॉर्स शो आकर्षण का केंद्र रहा।