17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Murder of Goldsmith : अपहरण के बाद सर्राफा व्यवसायी की हत्या, शव जलाया

- उदयपुर के रणकपुर घाटे के जंगल में मिला अधजला शव (Halfburnt body found), पाक विस्थापित युवक कार लेकर फरार- दुकान ड्योढ़ी करने के दौरान बहला-फुसलाकर सुनार को ले गया था साथ- साण्डेराव के पास कार के टोल नाका तोड़कर निकलने पर हुआ अंदेशा

Google source verification

जोधपुर।
बोरानाडा थानान्तर्गत (Police station Boranada) पाल गांव (Pal Village) में आवासीय कॉलोनी के पास दुकान ड्योढ़ी करने के दौरान एक पाक विस्थापित ने सर्राफा व्यवसायी का उसी की कार में अपहरण (Kidnapp of Goldsmith) कर लिया और उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के जंगलों में हत्या कर शव जला दिया (Murder and half burnt body of kidnapped goldsmith)। मृतक की कार लेकर फरार होने वाला युवक पकड़ में नहीं आ सका है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) जयप्रकाश अटल ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के पास निवासी अनिल (24) पुत्र भंवरलाल सोनी (Goldsmith Anil soni murdered after kidnapped) की पाल में आवासीय कॉलोनी के पास आभूषण की दुकान है। वह बुधवार देर शाम दुकान ड्योढ़ी कर रहा था।गंगाणा निवासी पाक विस्थापित राजू माली (Pakistan displaced) वहां आया व उसे बहला-फुसलाकर उसी की कार में बिठाकर ले गया।
अनिल से सम्पर्क न होने पर देर रात परिजन को अपहरण का अंदेशा हुआ। वे थाने पहुंचे। पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। अनिल को पाली की तरफ ले जाने की आशंका के चलते पुलिस ने नाकाबंदी कराई। पाली में साण्डेराव के पास टोल नाके पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपहरणकर्ता टोल नाका का बैरियर तोड़ भाग गया।
इस बीच, गुरुवार को उदयपुर जिले में पुलिस स्टेशन सायरा के रणकपुर घाटे के जंगल में अनिल का शव मिला। जो अधजला था।उसकी कार गायब थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी राजू माली ने हत्या के बाद शव जलाकर जंगल में फेंका है और फिर उसी की कार से फरार हो गया। एडीसीपी हरफूलसिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
टोल नाका से निकलने पर एसएमएस से संदेह
अनिल सोनी खुद ही राजू के साथ कार में सवार होकर निकला था, लेकिन बाद में उसका अपहरण कर लिया गया। साण्डेराव में टोल नाका से कार क्रॉस होने पर परिजन के मोबाइल में फास्टैग का एसएमएस आया तो अनिल के अपहरण का अंदेशा हुआ। मोबाइल से बात न होने पर परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
कारण अस्पष्ट : कई दिन से आ रहा था दुकान
पुलिस का कहना है कि आरोपी राजू माली पाक विस्थापित है और गंगाणा में रह रहा है। वह चार-पांच दिन से अनिल की दुकान आ रहा था। वह आभूषण बनाने की बात करता था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने अपहरण और फिर हत्या क्यों की। अनिल के पास दुकान का लाखों का सोना व चांदी होने का भी अंदेशा है। दुकान खोलकर जांच करने और आरोपी के पकड़ में आने पर इस संबंध में खुलासा हो सकेगा।
——————————————————
‘दुकान लॉक करने के दौरान राजू माली आया था और ज्वैलर को उसी की कार में बिठाकर ले गया था। उसका शव उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में मिला है। आरोपी नामजद है। तलाश की जा रही है। कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया था। अन्य धाराएं जोड़कर जांच की जाएगी।’
वन्दिता राणा, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर।