19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Crime : सुनार से डकैती का खुलासा, दो गिरफ्तार

दुकान से घर लौटने के दौरान कनपटी पर पिस्तौल रख लुटे थे सोने-चांदी के जेवर

Google source verification

जोधपुर. बनाड़ थाना पुलिस ने नांदड़ी के रमजान हत्था क्षेत्र के एकता नगर में मोपेड सवार ज्वैलर की कनपटी पर पिस्तौल रख 10 किलो चांदी व 25 ग्राम सोने का बैग डकैती का खुलासा कर मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों के साथ ही डकैती का सोना चांदी व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आरपीएस व थानाधिकारी मिनाक्षी लेघा ने बताया कि एकता नगर निवासी भवानी शंकर सोनी की नांदड़ी में बगतेश ज्वैलर्स नामक दुकान है। गत 16 जून को वो अपने भाई रितेश के साथ दुकान ड्योढ़ी कर मोपेड पर घर लौट रहे थे। बैग में नौ-दस किलो चांदी, 25 ग्राम सोना व 8 हजार रुपए रखे थे। दोनों घर से कुछ दूर पहुंचे तो काली बोलेरो कैम्पर में सवार कुछ लुटेरों ने उन्हें रोक लिया था और एक लुटेरे ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर डरा-धमकाकर भवानी से जेवर व रुपए का बैग लूट लिया था। फिर सभी भाग गए थे। डकैती का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई।

डकैतों के पाली जिले में आनंदपुर कालू, बर व जैतारण क्षेत्र में भागने का पता लगा। निरीक्षक सीताराम खोजा के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और आनंदपुर कालू से मुकेशराम बावरी को हिरासत में लिया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती करना कबूल किया। उससे मिली जानकारी के आधार पर धनराज को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद पाली जिले में आनंदपुर कालू में चौकीदारों की ढाणी निवासी मुकेशराम पुत्र रतनलाल बावरी व पीपाड़ शहर में जसपाली निवासी धनराज पुत्र गणपतराम बावरी को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के साथ वारदात में और भी युवक शामिल थे। जिनकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो व लूट के सोने व चांदी के जेवर बरामद करने की कोशिश की जा रही है। कार्रवाई में एएसआइ सुभाष, कुशालराम, गंगाराम, हेड कांस्टेबल महिपाल मीणा, रामनिवास काला, कांस्टेबल राजेन्द्र सिलारी, महेश मीणा, महिपाल भाकर व हनुमानसिंह बेनीवाल आदि शामिल थे।