28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

AU–मारवाड़ के खेतों में पैदा होंगे गुजरात-हरियाणा के मूंग

- कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों को उपलब्ध कराएं उन्नत बीज- 800 क्विंटल बीज किए तैयार

Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jul 18, 2021

जोधपुर।
मारवाड़ के खेतों में अब गुजरात-हरियाणा के मूंग-मोठ आदि पैदा होंगे। कृषि विश्वविद्यालय की ओर से किसानों को मूंग, मोठ आदि के उन्नत बीज उपलब्ध कराए गए है। विश्वविद्यालय की ओर से स्थानीय के साथ गुजरात-हरियाणा के मूंग-मोठ आदि की विभिन्न वैरायटियों के बीज तैयार किए गए। जिनमें अच्छी पैदावार देने वाली किस्मों का चयन कर इस बार किसानों को बुवाई के लिए दिए गए है। बुवाई चल रही है, किसानों के खेतों में गुजरात-हरियाणा के मूंग-मोठ भी पैदा होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से जीएम-4, जीएएम-5, जीएम-6, जीएम-7 व एमएच- 421 किस्म के बीज तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराए गए है।

800 क्विंटल बीज तैयार किए
वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में सभी प्रकार की गतिविधियां बंद होने के बावजूद कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराने के लिए मूंग-मोठ, बाजरा, तिल, ग्वार आदि के करीब 800 क्विंटल बीज तैयार किए ।
—-
विवि के केन्द्रों पर तैयार होते है बीज
मण्डोर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र के अलावा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित हो रहे केन्द्रों पर करीब 200 हैक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में मूंग के उन्नत बीज तैयार किए जाते है। जहां वैज्ञानिकों की देखरेख में उन्नत बीज तैयार कर मॉनिटरिंग की जाएगी। तैयार बीजों को जोधपुर और जालोर के प्लांट पर प्रोसेसिंग कर ग्रेडिंग, पैकिंग कर फिर किसानों को उपलब्ध कराए जाते है।
———-
यहां तैयार हुए बीज
– केवीके- बाडमेर, गुढामालानी, जालोर, सिरोही, नागौर व फ लोदी
– रिसर्च सेंटर- मण्डोर जोधपुर व जालोर
– सब रिसर्च सेंटर- नागौर, समदड़ी व सुमेरपुर
– कॉलेज- जोधपुर, नागौर व सुमेरपुर
– विवि के बीज उत्पादन फॉर्म बिलाडा व रसियावास (पाली)

विश्वविद्यालय ने मूंग की स्थानीय के साथ गुजरात-हरियाणा की किस्मों पर भी काम किया, जिनके अच्छे परिणाम आने पर किसानों को उपलब्ध कराए गए है।
डॉ एमएल मेहरिया, वैज्ञानिक
कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर