वीडियो : गिरधारी पालीवाल/जोधपुर. सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव का 549 वां प्रकाशोत्सव शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति के माहौल में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जोधपुर के आनंद सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समाज के प्रवक्ता मनमोहनसिंह वालेचा ने बताया कि जलजोग चौराहा स्थित गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा में शुक्रवार सुबह कीर्तन हुआ। गुरुनानक जयंती को गुरुसिंह सभा में सुबह 9 बजे अखण्ड पाठ समाप्ति के बाद सुबह 11 बजे बीबी अमरजीत कौर छाबड़ा की ओर से कथा वाचन और दोपहर 12 से 2 बजे तक ज्ञानी जयपालसिंह, वीरसिंह और गुरबचनसिंह की ओर से गुरुवाणी आधारित सबद कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के बाद गुरु का अटूट लंगर वरता लगा गया। शाम 8.30 बजे देहरादून के भाई गुरमीतसिंह कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिन्धी गुरु संगत दरबार में गुरु नानकदेव जयन्ती मनाई गई।