जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में डांसर सपना चौधरी के शो की अनुमति को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। अवकाशकालीन जस्टिस मनोज गर्ग की पीठ में उप राजकीय अधिवक्ता के साथ एसीपी कमल सिंह ने 18 जून को जारी नोटिस का जवाब पेश किया। रिकॉर्ड में आयोजक की ओर से दायर आवेदन में शो की तारीख 20 जून अंकित होने से जस्टिस गर्ग ने आपत्ति जताई तथा 29 जून को प्रस्तावित शो के लिए नया आवेदन पेश करने का कहा। साथ ही मामले की सुनवाई 27 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई। याचिकाकर्ता सम्पत पूनिया ने स्वयं पैरवी की।