जोधपुर . रंगो का त्योहार हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है क्या बच्चे क्या बुजुर्ग। एक दूसरे के रंग व गुलाल लगाकर आपसी प्रेम व भाईचारे को और भी बढ़ा लेते हैं। लेकिन इन सब के बीच कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनके होली खेलने से पहले हर बात में नखरे होते हैं। पत्रिका के एक प्रशंसक ने होली खेलने से पहले ऐसे ही नखरों पर बनाया है एक वीडियो। देखें वीडियो व अपने ऐसे नखराले मित्र को भी बताएं व शेयर करें।