जोधपुर.
प्रतापनगर थाना पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया चौराहा स्थित होटल और आखलिया चौराहे के पास एक कैफे की आड़ में संचालित हो रहे हुक्का बार में दबिश देकर शुक्रवार को दोनों के संचालकों को गिरफ्तार किया। हुक्का पीते मिले 27 युवकों के कोटपा में चालान बनाए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि प्रथम पुलिया चौराहे के पास होटल अम्बा में हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। थानाधिकारी सोमकरण के साथ होटल में दबिश दी गई, जहां टॉप फ्लोर पर हुक्का बार संचालित होते मिला। अनेक युवक हुक्का पीते पाए गए। पुलिस ने अनेक हुक्का, पाइप व कैमिकल फ्लैवर जब्त किए। एफआइआर दर्ज कर होटल मैनेजर पाबुपूरा निवासी योगेश पुत्र चंपालाल नायक को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाई आखलिया चौराहे के पास हार्टलैण्ड कैफे में की गई। एसीपी नीरज व थानाधिकारी सोमकरण ने दबिश दी तो कई युवक हुक्का पीते पकड़े गए। हुक्का, पाइप व कैमिकल फ्लैवर जब्त कर चौहाबो में कृष्णा नगर निवासी संचालक जतिन कुमार पुत्र चन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों जगहों से हुक्का पीते मिले 27 युवकों के कोटपा में चालान बनाए गए।