जोधपुर.
प्रतापनगर थानान्तर्गत चानणा भाखर गली-15 में शराब के रुपए न देने पर एक व्यक्ति ने कार में तोड़-फोड़ करने के बाद पड़ोसी के मकान में आग लगा दी। जिससे घरेलू सामान व बच्चों के स्कूल बैग जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार चानणा भाखर गली-15 निवासी जगदीश पुत्र पुखराज राव ने पड़ोसी राहुल राव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने राहुल उर्फ सेठिया पुत्र गिरीश राव को गिरफ्तार किया। आरोप है कि गत 28 नवम्बर की रात साढ़े दस बजे राहुल पड़ोसी जगदीश के मकान में गया और शराब के लिए रुपए मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। तब वह कार में तोड़-फोड़ व आग लगाने की धमकी देकर चला गया। मध्यरात्रि में उसने मकान के बाहर खड़ी जगदीश की कार में तोड़-फोड़ की। कार के कांच फोड़ दिए। आवाज सुनकर जगदीश बाहर आया, लेकिन तब तक पड़ोसी भाग गया। इस बीच, दूसरे दिन जगदीश व उसकी पत्नी काम पर निकल गए। किराए के मकान में कोई नहीं था। पीछे पड़ोसी ने मकान में आग लगा दी। जिससे घरेलू सामान, कूलर, कम्प्यूटर, पांच हजार रुपए, बच्चों के स्कूल बैग, बर्तन आदि जल गए। वह घर लौटा तो आग का पता लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज किया। साथ ही राहुल को गिरफ्तार किया गया।