Surya Nagari Express सूर्य नगरी एक्सप्रेस में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। Mumbai, Bandra मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर Jodhpur के लिए रवाना हुए यात्री ने बताया कि उनका करीब 20 लाख रुपए कीमत का सामान जिसमें जेवर, मोबाइल और नगदी थी वो चोरी हो गए। पुलिस के अनुसार Pali, Luni पाली और लूणी के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित यात्री और उनके परिजनों ने train ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए..क्या कुछ उन्होंने कहा देखिए ये वीडियो।