जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। विवि ने बीबीए द्वितीय वर्ष, बीई-ईसीसी व कम्प्यूटर साइंस पुरानी स्कीम स्पेशल एटीकेटी छठा सेमेस्टर, बी आर्क चतुर्थ सेमेस्टर और बीएससी द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी किया। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट www.jnvu.edu.in भी उपलब्ध है।