जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। विवि ने एमकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम सेमेस्टर, एमकॉम एकाउंटिंग तृतीय सेमेस्टर, एमएससी (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर भौतिकी व गृह विज्ञान, एमए (सीबीसीएस) तृतीय सेमेस्टर इतिहास, बीई (सीबीसीएस) सातवां सेमेस्टर केमिकल इंजीनियरिंग, बीई (एसईएम) व (सीबीसीएस) चतुर्थ सेमेस्टर मैकेनिकल इंजीनियरिंग पुनर्मूल्यांकन, एमबीए : टी एंड एच तृतीय सेमेस्टर, एमए (एसईएम) प्रथम सेमेस्टर वोकल एंड इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक परीक्षा, बीई (सीबीसीएस) चतुर्थ सेमेस्टर कम्प्यूटर साइंस पुनर्मूल्यांकन और एमएससी-प्राणी विज्ञान के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी किया। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।