जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। विवि ने एमए हिंदी अंतिम वर्ष, पीजी डिप्लोमा कोर्स इन लेबर लॉ लेबर वेलफेयर एण्ड पर्सनल मैनेजमेंट पूरक परीक्षा और बीकॉम ऑनर्स बिजनेस, फाइनेंस एण्ड इकोनॉमिक्स अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित किया गया। सभी परीक्षाएं जेएनवीयू पाठ्यक्रमानुसार आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।