कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
आऊ@पत्रिका. क्षेत्र के चाम्पासर गांव में नवनिर्मित महादेव मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। व्यवस्थापक अनिल कुमार चांडक ने बताया कि कलश यात्रा संत अवधुत शरण महाराज (बाल ब्रह्मचारी) राजसमंद, कृष्णचेतन्य महाराज भींड के सान्निध्य में कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा मंगल गीत के साथ महादेव मन्दिर से गांव के मुख्य चौक होते हुए लखरा ,दर्जियों का बास होते हुए मन्दिर पहुंची, जहां कलश यात्रा का विसर्जन किया गया।