जोधपुर/आगोलाई. जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग संख्या 125 पर आगोलाई स्थित कड़ेलो की ढ़ाणियों के पास रविवार रात्रि बारह बजे के आस पास जैसलमेर ? से जोधपुर की ओर आ रहा था। आगोलाई स्थित कड़ेलो ढ़ाणी के पास टैंकर चला रहे चालक को नींद की झप्पकी आ गई और चालक ने टैंकर का नियंत्रण खो दिया। टैंकर सड़क किनारे जा कर पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर में भरा हजारों लीटर दूध सड़क पर बहने लगा। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। टैंकर चालक शीशा तोड़कर बाहर निकला। दूध से भरा टैंकर क्षतिग्रस्त होने व दूध बहने की पता चलते ही ग्रामीण बर्तन व बाल्टियों में भरकर दूध ले गए। टैंकर पलटने की सूचना पर आगोलाई चौकी पुलिस मौके पर पहुच कर घटनास्थल का जायजा लिया ।