12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

कैडेट्स में उत्साह भरने एनसीसी डीजी ने माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में भरी उड़ान

- पद संभालने के तुरंत बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह

Google source verification

जोधपुर. राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक (डीजी)लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह 30 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचे। यहां वायुसेना स्टेशन पर कैडेट्स और अधिकारियों से बातचीत की। एनसीसी कैडेट्स में उत्साह भरने के लिए एनसीसी डीजी ने अगले दिन स्वयं एनसीसी के माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से जोधपुर से बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन उड़ान भरी। बाड़मेर में कॉलेज और स्कूल में एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात करके उनसे चर्चा की और एनसीसी का पाठ भी पढ़ाया है। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने हाल ही में एनसीसी डीजी का पद संभाला है और पद संभालते ही वे देश की पश्चिमी सीमा के दौरे पर कैडेट्स का उत्साहवद्र्धन करने पहुंचे गए।

एनसीजी डीजी ने एनसीसी राजस्थान निदेशालय के उप महानिदेशक एयर कोमोडोर एलके जैन के साथ दो एनसीसी माइक्रोलाइट विमानों में उड़ान भरी। विमानों को ग्रुप कैप्टन निशांत शर्मा और एनसीसी एयर स्क्वाड्रन के ग्रुप कैप्टन एन अंबा ने उड़ाया। बाड़मेर में 16 राज बटालियन एनसीसी का दौरा किया, जहां उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस कुशवाहा ने एनसीसी के सीमा क्षेत्र के विस्तार और विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। राजकीय पीजी कॉलेज बाड़मेर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीमावर्ती जिले के सरकारी स्कूल खादीन का दौरा कर स्कूल के कैडेट्स और कर्मचारियों के साथ बातचीत की। कैडेट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी को एकता और अनुशासन की गुणवत्ता को आत्मसात करने के लिए कहा। यह भी कहा कि सभी कैडे्स के लिए वर्दी में देश भक्ति ही एकमात्र धर्म है।