जोधपुर।
जोधपुर सेन्ट्रल जेल में पुलिस की आकस्मिक तलाशी में महा मुख्य प्रहरी के ऑफिस की अलमारियों से चार मोबाइल बरामद करने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इनमें से जब्त एन्ड्रॉयड मोबाइल से राजपासा में निरूद्ध मण्डोर थाने का हिस्ट्रीशीटर बात करता था। यह मोबाइल कांस्टेबल व एक अन्य की हत्या में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग व एपी से जुड़ा कुख्यात बदमाश भी उपयोग में लेता था। रातानाडा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को जेल से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गत 1 फरवरी की देर रात जेल में आकस्मिक तलाशी ली गई थी। महा मुख्य प्रहरी के ऑफिस की अलमारी से एक एन्ड्रॉयड और तीन की-पेड मोबाइल व एक चार्जर जब्त किए गए थे। इस मामले में मण्डोर के पदाला बेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर पवन पुत्र लालसिंह सोलंकी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। उप निरीक्षक भंवरसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
एक ही वार्ड की अलग-अलग सैल में बंद हैं दोनों बदमाश
जेल में हार्डकोर बदमाशों के लिए विशेष सैल बनाए हुए हैं। इसके वार्ड-14 की अलग-अलग सैल में पवन सोलंकी व लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे व एपी से जुड़ा कुख्यात बदमाश आजादसिंह बंद थे। पुलिस ने जो एन्ड्रॉयड मोबाइल जब्त किया था वो पवन सोलंकी का बताया जाता है। पवन के साथ-साथ आजाद सिंह भी उस मोबाइल से इंटरनेट कॉलिंग करता था। हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने आजाद सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया है। कोर्ट से उसे हथकड़ी लगाने की अनुमति भी ली गई थी।
राजपासा में करवाया गया था निरूद्ध
काफी समय से फरार पवन सोलंकी को पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार किया था। फिर उसे राजपासा में निरूद्ध करवाया गया था। कमेटी ने उसे एक वर्ष के लिए निरूद्ध करने को अनुमोदन भी कर दिया था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।