जोधपुर. रोडवेज बस की चपेट में आने से एमडीएम अस्पताल में ठेका कर्मचारी की मौत के मामले में दूसरे दिन बुधवार को दिनभर कार्य बहिष्कार रहा। एमडीएम, उम्मेद व एमजीएच तीनों ही अस्पतालों में पर्ची काटने व कैश काउंटर पर काम नहीं हुआ। तीनों ही अस्पतालों में मरीज चक्कर काटते रहे। पर्ची नहीं मिलने से लोग एक से दूसरे काउंटर पर भाग दौड़ करते दिखे। काउंटर पर लिखा था कि आज हड़ताल के कारण पर्ची नहीं बनेगी। उम्मेद अस्पताल में कई घंटों तक मरीजों को इंतजार करना पड़ा।
डॉक्टर्स ने हाथ से काटी पर्चियां
ठेका कर्मचारियों के हड़ताल के कारण रेजिडेंट डॉक्टर ने पर्चियों पर हाथ से ही मरीजों की पहचान लिखी। जिस मरीज को ओपीडी में जिस डिपार्टमेंट में उपचार करवाना था वहां कतार में लगे। सीधे पर्ची डॉक्टर्स ने ही भरी। ऐसे में मरीजों में गफलत की िस्थति रही।