31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

युवक ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम, कि युवक की मां को भी करना पड़ा गिरफ्तार

लोगों ने युवक को जमकर पीटा

Google source verification


जोधपुर . ठेला चालकों ने चोरी करते हुए युवक को दबोच कर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आई मां को भी पुलिस ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मां-बेटे को थाने ले गई।
घटना तारघर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के बाहर गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है। हर 10 तारीख को लगने वाले मेले में ठेले वालों के यहां युवक और उसकी मां चोरी कर रहे थे। नजर पडऩे पर ठेले वालों ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद ऑलंपिक रोड स्थित ट्रैफिक प्वाइंट पर खड़े यातायात पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। कंट्रोल रूम को सूचना देने पर तीन मिनट में पीसीआर वैन पहुंच गई और युवक और उसकी मां को थाने ले गई।

 

मां बोली : हरकतों से परेशान हूं, ले जाओ इसे

भीड़ युवक को पुलिसकर्मियों के पास ले गई तो वह दूर खड़ी मां को आवाज लगा मिन्नतें करने लगा। मां पुलिसकर्मियों से बोली कि वह उसकी हरकतों से परेशान है। इसे ले जाओ। इसके बाद रोने लगी।

 

मां के थैले से निकला चोरी का सामान

पीसीआर वैन में आई महिला हैड कांस्टेबल ने महिला के थैले की तलाशी ली तो उसमें से चोरी किए कुछ कपड़े निकले। उसे भी हिरासत में ले लिया।