जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को जोधपुर आएंगे। वे पश्चिम राजस्थान वासियों को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देंगे। मोदीजी के दौरे को लेकर पश्चिम राजस्थान में अपार उत्साह है।
शेखावत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जी-20 की समिट और नई संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जोधपुर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह है। वे मोदीजी के स्वागत के लिए उत्सुक और आतुर हैं। यहां की जनता भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन और स्वागत करने के लिए उत्साह से परिपूर्ण है।
उन्होंंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी एम्स में नए ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास करेेंगेे। एयरपोर्ट विस्तार के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही आईआईटी में नए शैक्षणिक कार्यो का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जोधपुर परिक्षेत्र में रेल और सडक़ संबंधी परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।