जोधपुर. कांकाणी से गुड़ा विश्नोइयान रोड पर लूनी थाने की जीप व स्कॉर्पियो की भिड़ंत में घायल पुलिस के चालक की गुरुवार सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में मृत्यु हो गई
पुलिस के अनुसार लूनी थाने की जीप व स्कॉर्पियो की बुधवार शाम कांकाणी से गुड़ा विश्नोइयान रोड पर भिड़ंत हो गई थी चालक बलवीर जाट व लक्ष्मण सुधार घायल हो गए थे जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार सुबह पीपाड़ सिटी थानान्तर्गत साथीन गांव निवासी चालक बलवीर पुत्र मोहनराम जाट की मृत्यु हो गई फिलहाल शव मोर्चरी में रखवाया गया है पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा फिर गांव में पुलिस सम्मान से अंत्येष्टि की जाएगी