जोधपुर।
उदयपुर में बर्बर हत्याकाण्ड के बाद जोधपुर में भी सतर्कता (High alert in Jodhpur) बढ़ा दी गई (Tight Security arrangements) है। पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई व जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पुलिस लवाजमे के साथ बुधवार को रूट मार्च कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया (Take और कानून व्यवस्था बनाए रखने को जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय से Police commissioner and Disctrict majistrate inspected security arrangements) पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहनों में रूट मार्च (Police and Administration route march in city) शुरू किया। जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकले और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर आवश्यक उपाय किए गए। पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई व जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने का भी आग्रह किया है।
पचास से अधिक स्थान चिह्नित, सुरक्षा बढ़ाई
पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई का कहना है कि शहर में निषेधाज्ञा की धारा 144 पहले से लागू है। कोई भी कार्यक्रम करने से पहले अनुमति ली जाए। शहर में सतर्कता बढ़ाई गई है। फिक्स पिकैट्स तैनात किए गए हैं। पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया गया है। पचास स्थान चिह्नित कर आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।