6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

आंखें व मुंह के छाले दिखाने जा रहा प्रदीप, खुले नाले में गिर हताश होकर बैठ गया

एम्स के सामने हादसा . जोधपुर. शहर के एक कोचिंग संस्थान में कार्यरत युवक एम्स के गेट नंबर 4 के सामने बिना जाली व ढक्कन लगे नाले में गिर गया। उसकी बाइक नाले में फंस गई और हेलमेट पहना युवक दूसरी तरफ गिर गया। बाइक नाले में फंसी देख लोग मौके पर पहुंचे और युवक की सुध ली। ओसियां भीकमकौर हाल वीर तेजाजी कॉलोनी निवासी प्रदीप प्रजापत (22) पुत्र ओमप्रकाश एम्स अस्पताल में आंख व मुंह के छाले दिखाने जा रहा था। इसी दौरान वह खुले नाले में गिर गया। इससे प्रजापत के घुटने व कंधे सहित अन्य शरीर पर चोटें आई। गनीमत

Google source verification

आंखें व मुंह के छाले दिखाने जा रहा प्रदीप, खुले नाले में गिर हताश होकर बैठ गया
एम्स के सामने हादसा

जोधपुर. शहर के एक कोचिंग संस्थान में कार्यरत युवक एम्स के गेट नंबर 4 के सामने बिना जाली व ढक्कन लगे नाले में गिर गया। उसकी बाइक नाले में फंस गई और हेलमेट पहना युवक दूसरी तरफ गिर गया। बाइक नाले में फंसी देख लोग मौके पर पहुंचे और युवक की सुध ली।

ओसियां भीकमकौर हाल वीर तेजाजी कॉलोनी निवासी प्रदीप प्रजापत (22) पुत्र ओमप्रकाश एम्स अस्पताल में आंख व मुंह के छाले दिखाने जा रहा था। इसी दौरान वह खुले नाले में गिर गया। इससे प्रजापत के घुटने व कंधे सहित अन्य शरीर पर चोटें आई। गनीमत रही कि युवक को फ्रेक्चर आदि नहीं हुआ। जबकि इन समस्याओं से कई बार जिम्मेदारों को अवगत करवा दिया गया है, उसके बावजूद इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।