20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर में जोर पकडऩे लगा विरोध-प्रदर्शनों का दौर, भुगत रही जनता

इससे न केवल मरीज बल्कि आमजनता खासी परेशान हो रही है।

Google source verification

video credit : Manoj Sen/जोधपुर. प्रदेश सहित शहरभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जोरों पर है। विभिन्न कर्मचारी वर्ग अपनी-अपनी मांगों को लेकर रोष जताने में लगे हैं। वहीं चुनावों से पहले वादे करनी वाली सरकारें अपनी नीतियों को लेकर चुप बैठी हैं। इसका ही नतीजा है कि कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी और ये वादे हर बार की तरह पकड़ाए जाने वाले झुनझुने का ही काम कर गए। अपनी मांगे पूरी नहीं होते देख विभिन्न वर्गों ने अपनी-अपनी आवाज ऊंची कर दी है। यहां राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के सभी रेडियोग्राफर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन पर उतरे हुए हैं। आन्दोलन के तीसरे चरण में गुरुवार को जोधपुर मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालयों के समस्त रेडियोग्राफर्स ने दो घंटे सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार कर धारना प्रदर्शन किया। ‌रेडियोग्राफर एसोसिएशन के संभागीय महासचिव चक्रवती सिंह राणावत ने बताया की संभाग के सभी चिकित्सालयों में मरीज हितों को ध्यान में रखते हुए आपातकालिन सेवाएं पूर्व की तरह संचालित की जा रही हैं। इनके साथ ही फार्मासिस्ट भी अपनी हड़ताल जारी रखते हुए विरोध पर उतरे हुए हैं। इससे न केवल मरीज बल्कि आमजनता खासी परेशान हो रही है।