6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

रेडियोग्राफर डॉक्टर बन चला रहा था क्लिनिक, पुलिस को सौंपा

क्लिनिक सीज

Google source verification


जोधपुर.
झालामण्ड गांव में गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ पुलिस को सुपुर्द किया। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि ये कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पिटल में बतौर स्थाई रेडियोग्राफर कार्यरत हैं।

लूनी बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा ने बताया कि रेडियोग्राफर अरूण परिहार को लेकर लंबे समय से शिकायत आ रही थी। शिकायत का निस्तारण करते हुए मौके पर परिहार बिना नाम के क्लिनिक पर मरीजों का उपचार करते मिला। करीब 15 से ज्यादा मरीजों की लाइन लगी थी और 2 मरीज़ों ग्लूकोज़ चढ़ाते हुए दिखे। आरोप है कि झोलाछाप तीन सौ से पांच सौ रुपए तक परामर्श फीस लेता था। झोलाछाप के पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। इससे जांच करने, दवाइयां लाइसेंस, उपयोग में लिए गए इंजेक्शन व बायो वेस्ट निस्तारण के संबंध में कोई तथ्य नहीं मिले। झोलाछाप को पुलिस को सुपुर्द किया गया है। जानकारी अनुसार परिहार का पुत्र विदेश से एमबीबीएस करके आया है।कार्रवाई में डॉ. बालकिशन गहलोत, हनुमान विश्नोई, सोहनराम व मनोहर सहित सदस्य मौजूद थे। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने परिहार को हिरासत में लिया है। पुलिस की ओर से एफआइआर दर्ज की जाएगी।